उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि बीते 24 घंटे मे 5.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें मानपुर तहसील मे 2.2 मिमी, पाली तहसील मे 3.2 मिमी वर्षा शामिल है। इसी तरह जिले मे 1 जून से लेकर 16 जुलाई तक जिले मे कुल 991.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ़ तहसील मे 258.3 मिमी, मानपुर तहसील मे 166.6 मिमी, पाली तहसील मे 209 मिमी, नौरोजाबाद मे 107.6 मिमी तथा चंदिया मे 250 मिमी वर्षा शामिल है।
जल शक्ति अंतर्गत समीक्षा बैठक 19 जुलाई को
उमरिया। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली से योगेश मोहन दीक्षित, निर्देशक गृह मंत्रालय नई दिल्ली जिले मे 18 जुलाई से 22 जुलाई तक भ्रमण पर रहेंगे। जिस तारतम्य मे 19 जुलाई को जिले मे गठित शक्ति केन्द्र के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।