बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे बीते 24 घंटों के दौरान 17.3 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। जिसमे बांधवगढ़ मे 1.8 मिमी, मानपुर में 15.8 मिमी, पाली में 9.2 मिमी, नौरोजाबाद में 8.8 मिमी, चंदिया में 2.4 मिमी, करकेली में 6.8 मिमी तथा बिलासपुर मे 75.8 मिमी वर्षा शामिल है। इसी तरह 1 जून से लेकर 10 जुलाई तक सम्पूर्ण जिले मे 276.4 मिमी वर्षा हुई है, जिसमें बांधवगढ़ में 296.5 मिमी, मानपुर में 261.4 मिमी, पाली में 375.6 मिमी, नौरोजाबाद में 318 मिमी, चंदिया में 273 मिमी, करकेली में 130.5 मिमी तथा बिलासपुर में 379.7 मिमी वर्षा शामिल है। गत वर्ष इसी अवधि तक 15.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जिसमें बांधवगढ़ में 11.4 मिमी, मानपुर में 29.4 मिमी, पाली में 19.4 मिमी, नौरोजाबाद मे 4 मिमी और चंदिया में 12.2 मिमी वर्षा हुई थी।
बीते 24 घंटे के दौरान जिले मे 17.3 मिमी वर्षा
Advertisements
Advertisements