समस्तीपुर । बिहार के समस्तीपुर में शनिवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, हालांकि ट्रेन के यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। दरअसल समस्तीपुर से मनिहारी जा रही जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से एक रेलवे समपार पर जेसीबी मशीन टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रेन का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं जेसीबी के इंजन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन सुबह 7.38 बजे समस्तीपुर स्टेशन से मनिहारी के लिए निकली थी। करीब 8.10 बजे वह नयानगर स्टेशन की ओर निकली तो 11 सी के पास लेवल क्रॉसिंग के पास एक जेसीबी पोकलेन अचानक सामने आ गई। टक्कर से जेसीबी झटके के साथ दूसरी ओर जा गिरी, वहीं ट्रेन के इंजन को भी नुकसान पहुंचा। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही जानकी एक्सप्रेस
लॉकडाउन के बाद हाल ही में जानकी एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में चालू किया गया है। कोरोनाकाल के दौरान करीब आठ माह तक यह बंद रही थी। 10 नवंबर को इसे विशेष ट्रेन के रूप में शुरू किया गया है।