बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले केन्द्र की जांच ऐजेंसी ईडी और इंकम टेक्स विभाग की टीमें सक्रिय
बांधवभूमि न्यूज
देश
पटना। बिहार मे नीतीश सरकार का आज सोमवार को फ्लोर टेस्ट है। इससे पहले यहां सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा, आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, लेफ्ट और हम पार्टी ने अपने-अपने विधायकों की तगड़ी बाड़ेबंदी की है। दो दिन से गया के होटल मे रूके भाजपा विधायक तीन बसों में सवार होकर पटना पहुंचे। विधायक डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर रूके हैं। विधायकों के साथ बिहार प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद हैं। फ्लोर टेस्ट से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गया में चल रही भाजपा विधायकों की वर्कशॉप को वर्चुअली संबोधित किया। इस शिविर में भाजपा के 3 विधायक नहीं पहुंचे। आरजेडी के विधायकों को शनिवार को तेजस्वी यादव के बंगले पर बैठक के लिए बुलाया गया। फिर किसी को बाहर नहीं जाने दिया गया। बैठक में दो विधायक नहीं पहुंचे हैं। वहीं, शनिवार को जेडीयू के 6 विधायक मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर भोज में नहीं पहुंचे थे। हालांकि, आज मंत्री विजय चौधरी के आवास पर होने वाली बैठक में इनमें से २ विधायक पहुंचे हैं।सूत्रों के मुताबिक, फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में जांच एजेंसी ईडी और इनकम टैक्स की टीम एक्टिव हो गई है। कुछ राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच पैसों के संदिग्ध लेन-देन के मद्देनजर नजर रखी जा रही है।