बिहार के औरंगाबाद में सब-इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, सर्विस रिवॉल्वर से मारी खुद को गोली

पटना। बिहार के औरंगाबाद जिले में एक सब- इंस्पेक्टर (एसआई) ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। एजेंसियों के मुताबिक, रविवार सुबह एसआई ने पुलिस स्टेशन स्थित अपने आवास में सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारी है। गोली की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी जब उनके कमरे में दाखिल हुए, तो उन्होंने एसआई का खून से लथपथ शरीर देखा। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच जारी है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला औरंगाबाद के अम्बा थाने का है, जहां एसआई जितेंद्र सिंह ने आज सुबह-सुबह अपने आवास पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। मामले में जिले के एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि 55 वर्षीय एसआई जितेंद्र जो कि अम्बा थाने में तैनात थे, ने खुद को गोली मार ली है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। अभी ये घटना कैसे और क्यों हुई इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल, परिवार को सदस्यों को घटना की जानकारी देकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि एसआई जितेंद्र सिंह रोहतास जिले नटवार थाना क्षेत्र के पवरा गांव के रहने वाले थे। अम्बा थाने के आवास में वे अकेले रहते थे। जितेंद्र के शव का पोस्टमार्टम औरंगाबाद के सदर अस्पताल में किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *