आवेदन के बाद भी नहीं मिली अनुमति, 26 को रामेश्वरम रवाना होगी ट्रेन
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत देश के दक्षिण भाग मे स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थान रामेश्वरम जाने वाले कई बुजुर्गो को सहायक ले जाने की अनुमति नहीं मिल सकी है। जिससे उन्हे इस बार बिना सहयोगी के ही यात्रा करनी होगी। इससे वे तथा उनके परिजन चिंतातुर हैं। उल्लेखनीय है कि शासन की इस योजना के तहत 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिये अपने सांथ एक सहायक ले जाने की पात्रता है। इसके लिये निर्धारित आवेदन मे तीर्थयात्री सहायक की मांग करते हैं। इसी के आधार पर प्रशासन द्वारा संबंधित यात्री के सांथ उसके सहायक को भी ट्रेन मे जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है। कई यात्रियों ने बताया कि उन्होने अपने सांथ सहायक को भी ले जाने की मांग की थी, परंतु जब सूची निकाली तो उसमे अधिकांश यात्रियों के सहायकों का नाम नदारत है।
केवल 8 सहायकों के नामो को हरी झण्डी
कई उम्र दराज आवेदकों का कहना है कि काफी दूर और लंबा सफर होने के कारण एक सहयोगी का सांथ आवश्यक है। शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उन्होने अपने आवेदन मे साफ तौर पर सहायक का कालम भी भरा था, परंतु इसकी अनुमति नहीं मिल सकी है। वहीं संबंधित शाखा के कर्मचारियों ने बताया कि तीर्थदर्शन की प्रक्रिया शहरी क्षेत्र मे नगर पालिका तथा ग्रामीण अंचलों के लिये संबंधित जनपदों से आई सूची के अनुसार की गई है। जो विवरण नीचे से आये उसके हिसाब से 8 लोगों को बतौर सहायक जाने की अनुमति दी गई है।
330 यात्रियों का चयन
बताया गया है कि तीर्थयात्रा के लिये इस बार जिले के 878 लोगों ने आवेदन किये थे। जिसमे से रेण्डमाईजेशन के उपरांत लाटरी सिस्टम के 330 नागरिकों के नाम निकाले गये। इनमे 30 नाम रिजर्व रखे गये हैं। यदि चयनित हितग्राहियों मे से कोई भी व्यक्ति किसी कारण से यात्रा पर जाने सक्षम नहीं होगा तो रिजर्व सूची मे से लाटरी निकाल कर नाम तय किये जायेंगे। जानकारी के मुताबिक 26 सितंबर को रवाना होने वाली ट्रेन मे उमरिया के अलावा शहडोल और अनूपपुर के लोग भी मौजूद रहेंगे।
डाक्टर, पुलिस और कर्मचारी तैनात
रामेश्वरम जाने वाले यात्रियों की सूची जिला स्तर से फायनल कर भोपाल भेज दी गई है। इसी आधार पर लोगों को कोच और बर्थ नंबर आवंटित किये जायेंगे। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा की तारीख तो निर्धारित है, परंतु अभी समय तय नहीं हुआ है। जैसे ही कोच, बर्थ तथा समय की जानकारी आ जायेगी। सभी यात्रियों को इसकी सूचना दे दी जायेगी। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक तीर्थयात्रियो की सुरक्षा व देखरेख के लिये उनके सांथ 1 चिकित्सक, 1-6 की गार्ड, 1 पर्यवेक्षक तथा 5 अनुरक्षक भी जायेंगे।
शासन को प्रेषित की सूची
29 सितंबर से शुरू होने वाली रामेश्वरम तीर्थदर्शन यात्रा के लिये जिला स्तर से सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर सूची शासन को प्रेषित कर दी गई है। जिन पात्र तीर्थयात्रियों ने अपने सांथ सहायक ले जाने का आवेदन किया गया था, उन्हे यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
अशोक ओहरी
अपर कलेक्टर
जिला-उमरिया
बिना सहायक के जायेंगे कई तीर्थयात्री
Advertisements
Advertisements