गार्ड ने रोका तो बिफर पड़े, हुआ हंगामा
शहडोल/सोनू खान। पंडित शम्भूनाथ विश्व विद्यालय के सुरक्षाकर्मी को एक छात्र से मास्क के संबंध में पूछताछ करना इतना महंगा पड़ा कि हंगामा खड़ा हो गए और दो छात्र संघ आपस मे आमने सामने आ खड़े हो गए। जिससे आपस मे विवाद कि स्थिति निर्मित होने लगी। मामला बिगड़ता देख मौके पहुची कोतवाली पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा जिसके बाद मामला शांत हुआ है। कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पंडित सम्भूनाथ विश्व विद्यालय में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरुणेंद्र पांडे जैसे ही कालेज गेट पहुचा वैसे ही सुरक्षाकर्मी ने मास्क नही लगाने पर आपत्ति की और कहा कि बिना मास्क के अंदर नहीं जाने देंगे। इसके बाद अरुणेंद्र और सुरक्षा गार्ड के बीच कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया।
एनएसयूआइ ने सुरक्षा गार्ड का पक्ष लिया
इसी बीच घटना की जानकारी एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं को लगी तो वे सुरक्षा गार्ड का पक्ष लेते हुए गेट पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से उलझ गए! इस तरह से दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर कहासुनी हुई और हाथापाई की स्थिति भी बनी। जिसके बाद सुरक्षा गार्ड कोतवाली लिखित शिकायत लेकर पहुंचे जहां पर इनके द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कराई गई।
Advertisements
Advertisements