बिना मास्क कार्यालयों मे प्रवेश निषेध

बिना मास्क कार्यालयों मे प्रवेश निषेध
जनसुनवाई स्थगित, कोरोना को देखते हुए कलेक्टर ने दिये आदेश
उमरिया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को स्थगित रखने का फैंसला किया है। इसके सांथ ही शासकीय कार्यालयों मे बगैर मास्क के प्रवेश निषेध कर दिया गया है। अब कोई अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक अथवा हितग्राही दफ्तरों मे बिना मास्क के प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा जारी गाईडलाईन के मुताबिक शासकीय, सामाजिक या धार्मिक कार्यो मे 50 से ज्यादा व्यक्तियों के भाग लेने पर रोक रहेगी। छात्रावास अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे छात्रावासों मे रहने वाले विद्यार्थियों का स्क्रीनिंग टेस्ट करायें तथा उन्हें बाहर जाने की अनुमति न दें। समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा गया हे कि आम जन की समस्यायें प्राप्त करने हेतु कार्यालय मे बाक्स स्थापित करें।
प्रभारी सचिव ने की प्रशासन की सराहना
प्रदेश शासन की प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं जिले की प्रभारी कल्पना श्रीवास्तव ने कल जिला चिकित्सालय का मुआयना किया। इस दौरान उन्होने कोरोना संक्रमण प्रभावितों के लिये बनाये गये मॉड्यूलर कोविड वार्ड, मेल, फी मेल वार्ड, कोरोना कोविड सेंटर एवं फीवर क्लीनिक का भी निरीक्षण किया और जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थायों की सराहना की। सांथ ही पूरी टीम को बधाई दी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उन्हे बताया कि जिला चिकित्सालय मे 30 मरीजों की व्यवस्था हैं। वर्तमान मे 16 पीटीएस प्रशिक्षण केंद्र मे 75 मरीजों की तथा एसईसीएल नौरोजाबाद, संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अस्पताल मे भी मरीजों की व्यवस्था है। जिले मे वैक्सीनेशन सुचारू रूप से 18 केंद्रों मे किया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, सीएमएचओ डा.आरके मेहरा, सिविल सर्जन डा. बीके प्रजापति, आरएमओ डा. संदीप सिंह, अनिल सिंह, रोहित सिंह, संयुक्त संचालक उद्यान, सहायक संचालक केडी शुक्ला उपस्थित थे।
आज स्टेक होल्डर्स की बैठक
गौरतलब है कि शासन द्वारा प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव को कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी गतिविधियों की मानीटरिंग हेतु प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। प्रभारी सचिव आज 6 अप्रैल को जिले के भ्रमण पर रहेंगी। वे आज प्रात: 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे स्टेक होल्डर्स की बैठक लेंगी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिले के समस्त एसडीओ, सीएमओ तथा बीएमओ को बैठक मे उपस्थित रहनें के निर्देश दिए हैं।
रोजाना दें टूरिस्टों की जानकारी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बांधवगढ नेशनल पाक के रिसोर्ट संचालकों को छत्तीसगढ एवं महाराष्ट्र से आने वाले टूरिस्टों एवं उनके कोरोना टेस्ट की जानकारी दैनिक रूप से ताला वन परिक्षेत्र अधिकारी को देने के निर्देश दिए हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *