बिजौरी सचिव निलंबित, रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति हेतु नोटिस जारी

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना के भुगतान में लापरवाही एवं अनियमितताएं पाये जाने पर ग्राम पंचायत बिजौरी जनपद पंचायत सोहागपुर के सचिव प्रदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बिजौरी के रोजगार सहायक अटलबिहारी यादव की सेवाये समाप्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। जारी पत्र में कहा है कि ६ जुलाई २०२२ को ग्राम पंचायत बिजौरी के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की हितग्राही श्रीमती दुअसिया बाई के आवास की किश्त ग्राम पंचायत बिजौरी के ग्राम रोजगार सहायक अटलबिहारी यादव द्वारा अन्य हितग्राही के खाते में जमा करवा देने की जानकारी संज्ञान में आने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमान्शु चन्द्र ने जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी पी. सातपुते और जनपद पंचायत सोहागपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकरी श्रीमती ममता मिश्रा को संयुक्त रूप से जांच करने के निर्देश दिये। जाँच दल के द्वारा ६ जुलाई २०२२ को ही मौके पर ग्राम पंचायत बिजौरी जाकर जांच की और जाँच प्रतिवेदन ०७ जुलाई २०२२ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को सौपा। जांच प्रतिवेदन अनुसार ग्राम पंचायत बिजौरी के ग्राम रोजगार सहायक अटलबिहारी यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की हितग्राही श्रीमती दुअसिया बाई को प्रधानमंत्री आवास की प्रथम एवं द्वितीय किश्त क्रमश: राशि रूपये २५००० एवं द्वितीय किश्त ४५००० इस प्रकार कुल ७०००० रूपये अन्य हितग्राही लल्लू सिंह के बैंक खाता में जमा करवा दिये। श्रीमती दुआसिया बाई की २ किश्तो को लगातार अन्य हितग्राही लल्लू सिंह गोंड के खाते में जमा करवा दिये जाने पर जांच दल द्वारा ग्राम रोजगार सहायक अटल बिहारी यादव की सेवायें समाप्त करने की अनुशंसा पर बिधिवत कार्यवाही करते हुये ग्राम रोजगार सहायक अटलबिहारी यादव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। द्वितीय किश्त जारी हो जाने तक श्रीमती दुअसिया सिंह के आवास का कार्य प्रारम्भ न होने की स्थिति में ग्राम पंचायत बिजौरी के सचिव प्रदीप सिंह द्वारा लापरवाही करते हुये आवास के अन्य हितग्राही मोलिया के आवास के फोटो श्रीमती दुअसिया बाई की आईडी से जियौटैग कर दिया गया, जिससे आवास पोर्टल पर श्रीमती दुअसिया बाई का आवास निर्माणाधीन प्रदॢशत होता हैं, लेकिन मौके पर श्रीमती दुअसिया बाई का आवास अस्तित्व में नहीं हैं।
जांच दल द्वारा सचिव प्रदीप सिंहके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिये सचिव प्रदीप सिंह का निलंबन प्रस्तावित किया था। जांच दल की अनुशंसा पर सचिव प्रदीप सिंह को प्रथम दृष्टया दोषी पाया जा कर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु सचिव प्रदीप सिंहको कलेक्टर द्वारा निलंम्बित कर दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *