बिजली समस्या को लेकर कार्यालय को घेरेगी युवा कांग्रेस

बिजली समस्या को लेकर कार्यालय को घेरेगी युवा कांग्रेस
मानपुर। तहसील क्षेत्र मे व्याप्त विद्युत संकट को लेकर युवक कांग्रेस आगामी 5 अप्रेल को विद्युत मण्डल कार्यालय का घेराव करेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए युकां अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कई वर्ष पूर्व मानपुर के खुटार मे 220/33 केवी का सब स्टेशन स्थापित करा कर इस समस्या से निजात दिलाने का निर्णय लिया गया था, परंतु 2 वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उक्त कार्य नहीं करवाया जा सका है। और तो और अभी तक टेण्डर की कार्यवाही तक शुरू नहीं हुई है। उन्होने बताया कि क्षेत्र के लोग कई वर्षो से लो-वोल्टेज और अघोषित कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। बिजली के आभाव मे खेती चौपट हो चुकी है, वहीं पेयजल की समस्या बनी हुई है। छोटे-मोटे व्यवसाय और बच्चों की पढ़ाई ठप्प है। इस भीषण समस्या को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा मानपुर विद्युत मंडल कार्यालय का शांति पूर्वक घेराव किया जायेगा। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने बताया कि जनता की समस्या का समाधानकारक हल न होने पर आमरण अनशन भी किया जायेगा। क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजनो और किसान, व्यापारी बंधुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *