शहड़ोल । बुनियादी समस्या जैसे बिजली, सड़क ,पानी को लेकर लंबे समय से परेशानी झेल रहे ग्रामीण अब लामबंद ही गए है। जिसका नतीजा बुनियादी समस्याओं को लेकर चुनाव बहिष्कार का एलान करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। जनपद पंचायत बुढार ग्राम पंचायत घोघरी के ग्राम सगरा टोला के मतदाताओं ने बिजली-सड़क-पानी की समस्या से परेशान होकर आज तहसीलदार एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या के निराकरण नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों के अनुसार सगरा टोला में स्ट्रीट लाइट तो लगी है लेकिन जलती कभी नहीं है। सगरा टोला में सड़क तो है लेकिन गड्ढों की सड़क है जहां पर आए दिन जाने अनजाने लोग गिरकर अपने हाथ पाव चोटिल कर बैठते है ।ऐसे ही शुद्ध पीने का पानी के लिए नल जल योजना तो है लेकिन पानी आज तक नहीं मिला ऐसी समस्याओं को लेकर विगत वर्षों से लगातार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने से नाराज सगरा टोला निवासियों ने समस्या के निदान नहीं होने पर मतदान के बहिष्कार का लिखित ज्ञापन सौंपा है।
Advertisements
Advertisements