मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद क्षेत्र मे बिजली की भीषण समस्या से आम आदमी का जीना मुहाल है। आलम यह है कि तीज-त्यौहारों पर भी लाईट की कटौती की जा रही है। जो सप्लाई मिल रही है, उसमे भी वोल्टेज इतना कम है कि ना तो पम्प चल रहे हैं और ना ही घरेलू उपकरण। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समय पूरा विद्युत विभाग अधिकारियों की मनमनानी का शिकार है। अभी तक विभाग के जेई जायसवाल कहा करते थे कि सिचाई पम्पों की वजह से वोल्टेज की समस्या है, बारिश होने पर सब कुछ नार्मल हो जायेगा परंतु बीते कई दिनो से हो रही बारिश के बावजूद है समस्या जस की तस बनी हुई है। शुक्रवार को तीजा का पर्व है, जिसमे पकवान आदि के लिये लोग चक्कियों मे आटा पिसवाने और तेल पिराने के लिये आते है लेकिन सुबह से ही लाइट नदारत है। कुल मिला कर बिजली ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मेंटीनेन्स के नाम पर घंटों कटौती से जहां कारोबार और पढ़ाई ठप्प है वहीं लो वोल्टेज की वजह से आये दिन घरों के उपकरण खराब हो रहे हैं। इन सब परेशानियों को कई सुनने वाला नहीं है।
बिजली ने अस्तव्यस्त की जनजीवन
Advertisements
Advertisements