विपक्ष ने कहा- महंगाई बढा रही है सरकार
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को बिजली टैरिफ बढाने को लेकर विपक्षी सदस्यों ने जोरदर हंगामा किया। इस बारे में सरकार द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर विपक्षी सदस्यों द्वारा सदन से वाकआउट कर दिया गया। प्रश्नाेत्तरकाल में आज बिजली टैरिफ बढाने का मामला उठाते हुए कांग्रेस विधायक एनपी प्रजापति ने सवाल किया कि क्या सरकार बिजली टैरिफ बढाने जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या हम उपभाेक्ता टैरिफ बढाकर ही उपक्रम चलाएंगे। क्या हम ऐसा करके महंगाई नहीं बढा रहे हैं। प्रश्न के उत्तर में उर्जा मंत्री प्रदयूम्न सिंह तोमर ने कहा कि बिजली की टैरिफ सरकार नहीं बढाती। बिजली कंपनियां अपने खर्चों के आधार पर विदयूत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजते हैं, आयोग की सहमति मिलने के बाद बिजली टैरिफ बढाई जाती है। तोमर ने कहा कि हमारी सरकार ने बेहतर कदम उठाकर खर्चों में कमी की है। पहले ज्यादा टिपिंग होती थी जिसमें करोडों रुपए खर्च होते थे अब कम टि्पिंग हो रही है। वहीं आईल और कोयला की खपत भी कम की है। जवाब से असंतुष्ठ प्रजापति ने कहा कि हम हाल के सालों की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि पिछले दस सालों की बात कर रहे हैं। यह सारा खेल उत्पादन और उपलब्धता का है। उन्होंने सिंगापुर पॉवर प्लांट बंद होने कारण पूछते हुए कहा कि हम उत्पादन नहीं कर हैं और बाहर से महंगी बिजली खरीद रहे हैं, इसका बोझ उपभोक्ता के उपर डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के साथ छलकपट कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि साल 2020-21 का लाभ हानि का आंकडा अभी आया नहीं और उसके पहले ही टैरिफ बढाने की बात हो रही है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि यह बताए कि टैरिफ बढा रहे हैं अथवा नहीं।उन्होंने कहा कि कोई बडी हानि नहीं हुई है इसके बावजूद टैरिफ बढाने की तैयारी हो रही है। जब सरकार की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं आया तो विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया।
बिजली टैरिफ बढाने को लेकर विस में हंगामा, वाकआउट
Advertisements
Advertisements