शहडोल। जयसिंहनगर से जनकपुर जाने वाले मार्ग में तेज रफ्तार बाइक शनिवार की दोपहर बिजली के पोल से टकरा गई है जिसमें मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई है, तो दूसरा युवक गंभीर घायल है ,जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए पुलिस ने भेज दिया है। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के जनकपुर जाने वाले मार्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकरा गई है , बाइक में सवार जीतेंद्र प्यासी उम्र 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है तो दूसरा अमन शुक्ला गंभीर घायल है। दोनों युवक जयसिंहनगर के ही रहने वाले हैं। घायल को मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया है,जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया है कि घटना शनिवार की दोपहर की है जैसीनगर से जनकपुर मार्ग की ओर बाइक में सवार दो युवक तेज रफ्तार में जा रहे थे तभी रास्ते में लगे बिजली पोल से बाइक टकरा गई बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बिजली का पोल भी टेढ़ा हो गया,मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल पड़े अमन को 108 के माध्यम से मेडिकल कॉलेज शहडोल रिफर कर दिया गया है, हालांकि उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है,मामले पर पुलिस जांच कर रही है।
Advertisements
Advertisements