शहडोल/सोनू खान । जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पोल्ट्रीफॉर्म में फर्स की सफाई के दौरान के फर्स में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आने नौकर व मालिक की मौत है गई धनपुरी थाना के के माली मोहल्ला थाने के एक दम पीछे स्थित अजय माली नामक व्यक्ति द्वारा पोल्ट्री फॉर्म संचालित किया गया है । जहां काम करने वाले बोकरामार्ग के रहबे वाले कर्मचारी आरिफ आज पोल्ट्री फॉर्म के फर्स की धुलाई कर रहा था तभी अचानक फर्स में करेंट दौड़ने लगा ,जिससे वह उसकी चपेट में आकर वही गिर पड़ा ,यह देख पोल्ट्री फॉर्म का संचालक अजय माली जैसे ही उसे बचाने गया वह वही उस करेंट की चपेट में आ गया, मामले की जानकारी लगते ही परिजन व पडोसियो ने उपचार के लिए बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए ,जहां डॉक्टरों ने डॉक्टरी परीक्षण के दौरान दोनो को मृत घोषित कर दिया , मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच मामले की पड़ताल में जुटी है कि किन परिस्थितियों में दोनों की मौत हुई है। बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हुई है या फिर अन्य कोई कारणों से मौत हुई ।
Advertisements
Advertisements