बिचौलियों की हुई पौ बारह
होम डिलेवरी व्यवस्था के बाद आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम
उमरिया। जिले मे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये लगाये गये लॉकडाउन तथा होम डिलेवरी व्यवस्था के चलते सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। कई सब्जियां तो तीन गुने दामो पर बेची जा रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इन बढ़े हुए दामो का फायदा सब्जी उत्पादक किसानो को नहीं मिल रहा है। पूरा कारोबार साधन संपन्न बिचौलियों ने हाईजैक कर लिया है, जो सुबह किसानो से माल खरीद कर उन्हेे मनमाने दामो मे डिलेवर कर रहे हैं।
संक्रमण रोकने बंद की दुकाने
गौरतलब है कि सब्जी दुकानो मे हो रही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुकानो के खुलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। सांथ ही लोगों को सब्जियां सुलभ कराने के लिये होम डिलेवरी व्यवस्था लागू की गई है। इससे पहले तक लोग मंडी मे अपनी पसंद की ताजी सब्जियां मोल-तोल कर लेते थे, परंतु अब उनके पास ऐसा कोई विकल्प नहीं है। नई व्यवस्था के कारण अब किसान घरों से ही थोक मे सब्जियां बेंच रहे हैं, जिसके बाद इन्हे पैक कर मोहल्लों मे लाया जा रहा है।
10 वाला टमाटर 30 मे
बताया जाता है कि होम डिलेवरी के कारण सब्जियों के दामो मे कई गुना वृद्धि हो गई है। मंहगाई के इस दौर मे पहले से ही परेशान आम लोगों को जो सब्जियां बेहद कम दामो मे उपलब्ध थीं, उनसे अब हांथ धोना पड़ रहा है। बताया गया है कि नई व्यवस्था के बाद 10 वाला टमाटर 30 रूपये मे बिकने लगा है। जबकि 20 का आलू, भंाटा, गोभी और प्याज 40 रूपये प्रति किलो हो गया है। इसी तरह करेला, बरबटी, लौकी आदि सब्जियां भी काफी मंहगी हो गई हैं।