शहडोल। नगर पालिका चुनाव के लिएघरौला मोहल्ला वार्ड नंबर 19 के वार्ड वासियों ने बाहरी प्रत्याशियों का विरोध किया है। वार्ड के लोगों ने आज पोस्टर बैनर लेकर नहीं चलेगा, नहीं चलेगा बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा के नारे लगाए। वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड नंबर 19 में इन दिनों बाहरी प्रत्याशियों की होड़ लगी हुई है। जिसकी वजह से वार्ड की जनता ने एकमत होकर बाहरी प्रत्याशियों का बहिष्कार किया है एवं सभी सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वार्ड नंबर 19 में बाहरी प्रत्याशियों को टिकट न दी जाए। अन्यथा उनका पुरजोर विरोध होगा एवं उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा। वार्ड वासियों ने सभी राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बाहरी प्रत्याशियों को वार्ड नंबर 19 से टिकट दी जाती है तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। वार्ड वासियों ने विरोध जताते हुए बताया कि अगर राजनैतिक दल के संगठनों द्वारा बात नहीं मानी गई तो आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में राजनैतिक दलों का घोर विरोध किया जाएगा।
Advertisements
Advertisements