बालाघाट में ट्रक पलटा, 5 की मौत, 7 घायल
बालाघाट । जिला मुख्यालय से बैहर मार्ग पर गांगुलपारा घाटी के समीप शाम करीब ५.१५ बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में करीब ४ लोगों की मौत व आधा दर्जन से अधिक घायल हो गये है। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिये जिला अस्पताल में लाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल व कलेक्टर दीपक आर्य भी मौके स्थल पर पहुंच जानकारी ली गई। प्राप्त जानकारी अनुसार २५ दिसम्बर को ग्राम पायली थाना भरवेली के करीब ११ लोग झाड़ू बनाने के लिये छिंद लाने बस से उद्घाटी गये हुये थे। जो शाम के समय वापस घर लौटते समय उकवा की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोक उसमें बैठकर आ रहे थे। इस दौरान अचानक गांगुलपारा घाटी के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार ४ की मौत व करीब ७ लोग घायल हो गये।
इस संबंध में घायलों ने बताया कि झाड़ू बनाने का काम करते है। २५ दिसम्बर को गांव के ११ लोग सुबह करीब १० बजे झाड़ू के लिये उद्घाटी बस से गये हुये थे। वापस में झाड़ू लेकर ट्रक से लौट रहे थे कि बंजारी घाटी के पास पुलिया नंबर १७ के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में १३ लोग सवार थे जिसमें करीब ४ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य घायल हो गये। बताया गया कि इस घटना में एक स्कूटी सवार भी चपेट में आ गया है। जिला प्रशासन घायलों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
बालाघाट में ट्रक पलटा, 5 की मौत, 7 घायल
Advertisements
Advertisements