बारूद के ढेर पर बंगाल

9 जिले से 350 से ज्यादा बम मिले, बीरभूम हिंसा के बाद पुलिस कर रही है छापेमारी

कोलकाता । बीरभूम हिंसा के बाद पुलिस छापेमारी में पिछले 24 घंटे में बंगाल की अलग-अलग जगहों से 350 से ज्यादा क्रूड बम मिले हैं। इनमें सबसे अधिक बीरभूम के मारग्राम इलाके से करीब 200 बम बरामद किए गए हैं। पुलिस ने छापेमारी में क्रूड बम के साथ 11 लोगों को भी पकड़ा है। पुलिस की छापेमारी में शनिवार को मारग्राम इलाके में 4 बाल्टी में रखे गए 200 बम बरामद हुए। मारग्राम से हिंसा वाले बागटुई गांव की दूरी करीब 40 किमी है। जिले के एसपी नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि क्रूड बम बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।बीरभूम हिंसा के बाद बंगाल सरकार की हो रही किरकिरी को देखते हुए ममता बनर्जी ने एक्टिंग डीजीपी मनोज मालवीय को निर्देश दिया था कि राज्य से सभी अवैध बम और हथियार बरामद किए जाएं। ममता के निर्देश के बाद से पुलिस हरकत में आ गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैरकपुर-बीजपुर मंडल में टीम ज्यादा एक्टिव की गई है। यह अभियान 10 दिनों तक चलेगा।
भारी संख्या में फल-फूल रही अवैध बम फैक्ट्री : गवर्नर 
गवर्नर जगदीप धनखड़ कई बार मीडिया के सामने दावा कर चुके हैं कि बंगाल में अवैध बम फैक्ट्री भारी संख्या में फल-फूल रही है। उन्होंने पिछले दिनों बीरभूम हिंसा के दौरान वीडियो जारी कर कहा था कि बंगाल में कानून का राज खत्म हो चुका है। उनके बयान पर मुख्यमंत्री ने ऐतराज जताया था। 2021 में इंडिया टुडे ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें बम बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया गया था। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बंगाल में 130-130 रुपए में बम बिकता है और इसकी सप्लाई बिना रोक-टोक होती है।
मंत्री और सांसद आ चुके हैं बम हमले की चपेट में
बंगाल में बम हमले की चपेट में मंत्री से लेकर सांसद और विधायक तक आ चुके हैं। 2021 चुनाव प्रचार करने मुर्शिदाबाद गए तत्कालीन मंत्री जाकिर हुसैन बम हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पिछले दिनों कोलकाता के पास भाजपा सांसद जगनाथ सरकार की कार पर बम से हमला किया गया था। वे इस हमले में बाल-बाल बच गए थे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *