मदद के लिए पहुंचे विधायक
शहडोल/सोनू खान। जिले के ब्यौहारी थाना ईलाके से आज सुबह एक दुखद घटना सामनें आई है। जहां बारातियों से भरा बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलटा गया है। घटना ब्यौहारी थाना ईलाके के बसही ग्राम के समीप की बताई जा रही है। इस घटना में जहां एक व्यक्ति के मौत की खबर है वहीं 9 लोग गंभीर बताये जा रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर विधायक शरद कोल पहुंचे और घायलों को तत्काल ईलाज के लिये अपनें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ब्यौहारी भेजा है साथ ही वह मौजूद भी रहे। जहां घायलों का ईलाज जारी है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान जहां शादी समारोह के लिये सशर्त छूट दी गई है वहीं ग्रामीण ईलाकों में इसका प्रभाव देखनें को नहीं मिल रहा है।
Advertisements
Advertisements