मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन मे 98 वर-वधुओं ने लिये फेरे
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जनपद मुख्यालय करकेली स्थित हाईस्कूल परिसर मे गत दिवस सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन मे 98 युगलों ने दांपत्य जीवन मे प्रवेश किया। इससे पूर्व गाजे बाजे के सांथ भव्य बारात निकाली गई, जिसमे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह सहित दूल्हे के परिजन, संबंधी, जन प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक शामिल हुए। बारातियों के सांथ विधायक श्री सिंह ने भी बैंड की थाप पर ठुमके लगाये। बारात का स्वागत प्रशासनिक अमले ने किया। प्रांगण मे सभी बारातियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिसके उपरांत पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रों एवं रीति रिवाज के सांथ 98 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया। जिसमे एक मुस्लिम जोड़ा भी शामिल था। विवाह पूर्ण होने पर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 49 हजार रूपये के चेक नव दंपतियों को प्रदान किये गये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के तहत प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के बेटियों की शादी का खर्च स्वयं उठा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं ने प्रत्येक माता-पिता को बेटी के लालन-पालन, शिक्षा और विवाह की चिंता से मुक्त करा दिया है। जिससे समाज में बेटियों का सम्मान बढ़ा है, सांथ ही लिंगानुपात मे भी निरंतर वृद्धि हो रही है। प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रति संकल्पित है। सम्मेलन मे भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल सिंह, हरिहर सिंह, जिला पंचायत सदस्य बेला सिंह, जनपद सदस्य पूजा बैगा, अर्जुन सिंह, योगेश द्विवेदी, जनपद पंचायत करकेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएन पटेल, नौरोजाबाद के थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह बघेल सहित प्रशासनिक अमला मौजूद था।
बारात संग थिरके विधायक शिवनरायण
Advertisements
Advertisements