बारात मे शामिल बदमाशों ने किया था सेना के जवान पर हमला

बारात मे शामिल बदमाशों ने किया था सेना के जवान पर हमला
पुलिस अधीक्षक ने किया पाली मे हुई वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस ने जिले के बिरसिंहपुर पाली मे विगत दिनो ट्रेन से उतरे सेना के जवान पर लूट के इरादे से जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम किशन उर्फ कुल्लू बसोर निवासी पाली एवं कुनाल बंसकार निवासी कटनी बताये गये हैं। वहीं तीसरे आरोपी सतीष वंशकार निवासी जबलपुर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस सनसनीखेज घटना का खुलासा शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कंट्रोल रूम उमरिया मे आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान किया। इस अवसर पर एएसपी रेखा सिंह एवं पाली एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
यह हुई थी वारदात
उल्लेखनीय है कि गत 20 फरवरी को असम मे पदस्थ सेना का जवान सुनील कुमार पिता राजेन्द्र यादव निवासी पिपरी जिला शहडोल उत्कल से उतर कर पाली शहर की ओर जा रहा था। इसी दौरान तीन बदमाशों ने पहले सामान छीनने का प्रयास किया, असफल रहने पर उन्होने जवान पर चाकुओं से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस द्वारा लहुलुहान सुनील को स्वास्थ्य केन्द्र पाली पहुंचाया गया।
कड़ी मेहनत से मिली सफलता
इस मामले मे पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 394, 341, 324 एवं 25 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू की। इधर पाली मे घटित वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने तत्काल एसडीओपी पाली जितेन्द्र जाट की अगुवाई मे टीम गठित कर उन्हे कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। वहीं इस मामले मे एडीजी डीसी सागर द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु 30 हजार रूपये के नगद ईनाम की घोषणा की गई। पुलिस ने आरोपियों की धर-पकड़ के लिये पाली मे लगे सीसी टीवी कैमरों मे आई तस्वीरों के अलावा संदेहियों के कॉल रिकार्ड खंगालने का काम शुरू किया। सांथ ही एक टीम क्षेत्र मे संदेहियों से पूंछताछ मे लगाई गई। इसके आधार पर पुलिस को अहम सुराग हांथ लगे और मामला धीरे-धीरे खुलना शुरू हो गया।
लूट का सामान और चाकू बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनो बदमाश बसोर मोहल्ला निवासी हेमराज बसोर की बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल थे। इनमे से एक कुल्लू बसोर तो हेमराज का पुत्र ही है। जबकि दो अन्य आरोपी कटनी एवं जबलपुर के थे। पकड़े गये आरोपी किशन उर्फ कुल्लू बसोर निवासी पाली एवं कुनाल बंसकार की निशानदेही पर आर्मी सैनिक से लूटी गई सामग्री तथा घटना मे प्रायुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने इस सफलता पर संबंधित पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *