बायोमैट्रिक या ओटीपी के माध्यम से होगा किसानो का प्रशिक्षण
नियमो मे हुआ बदलाव, प्रभारियों को दिया गेहूं के ई उपार्जन का प्रशिक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे आगामी दिनो होने वाले गेहूं के उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन मे राज्य शासन द्वारा कुछ परिवर्तन किए गए है। जिसे देखते हुए केन्द्र प्रभारियों को ई उपार्जन का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम मे जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि नई उपार्जन नीति मे किसान कॉमन सर्विस सेंटर एमपी ऑनलाईन तथा सायबर कैफे के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकेगे। पंजीयन बायोमैट्रिक या ओटीपी के माध्यम से अनिवार्य है। सभी उपार्जन केंद्र प्रभारी अपने केन्द्र मे बायोमैट्रिक मशीन अनिवार्य रूप से रखें तथा प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक किसानों का पंजीयन सुनिश्चित कराएं। उन्होने बताया कि इस बार किसानो को एसएमएस नही भेजे जाऐंगे। किसान गेहूं के उपार्जन हेतु स्लाट का चयन स्वयं कर सकेगे। अब किसानों को बैंक खाता नंबर देने की आवश्यकता नही होगी। उपार्जन की राशि जिस खाते मे किसान डलवाना चाहते है उस खाते की केवाईसी आधारशीड करा कर करानी होगी।
यहां करा सकते हैं पंजीयन
शासन द्वारा पंजीयन के कई विकल्प तैयार किये गये हैं। किसान सहकारी समितियों, एमपी ऑनलाईन, साईबर कैफे, सीएससी के अलावा स्वयं के मोबाईल पर भी अपना पंजीयन कर सकते हैं। जिन किसानो का नाम पीएम किसान योजना मे नही है, उनका तथा वनाधिकार पट्टे वाले हितग्राहियों का पंजीयन मात्र सोसायटियों द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों के माध्यम से ही हो सकेगा। इस अवसर पर सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव, सहायक आपूर्ति अधिकारी तथा उपार्जन केंद्र प्रभारी उपस्थित थे।