बाजारों मे पसरा सन्नाटा
शहरी क्षेत्रों मे प्रभावी रहा संपूर्ण लॉकडाउन, घरों ने नहीं निकले लोग
उमरिया। कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा रविवार को घोषित संपूर्ण लॉकडाउन खासा प्रभावी रहा। इस दौरान जिले भर के शहरी क्षेत्रों मे बाजार पूरी तरह बंद रहे। लोगों ने स्वमेव घरों मे रह कर लॉकडाउन का समर्थन किया। इस दौरान जरूरी दुकानों को छोडकर अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे। जिला मुख्यालय के अलावा जिले के चंदिया, मानपुर, करकेली, नौरौजाबाद, पाली, मंगठार, घुनघुटी आदि शहरों और मुख्य बस्तियों मे पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर आवागमन नहीं के बराबर रहा। जिले के चंदिया मे कोरोना बंदी का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह द्वारा जायजा लिया गया।
पुलिस की प्रभावी भूमिका
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के मार्गदर्शन मे पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी की। वहीं जवान मोबाइल बंद जेल के सांथ तैनात रहे, जिससे बेवजह घूमने वाले लोगों की गतिविधियां भी नहीं दिखाई दीं। पाली और मानपुर मेे भी लॉकडाउन का व्यापक असर देखा गया।