बाघा बॉर्डर का भ्रमण कर लौटी बेटियां

बाघा बॉर्डर का भ्रमण कर लौटी बेटियां
देश की सुरक्षा मे लगे प्रहरियों से रूबरू होने का मिला मौका
उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा पर आयोजित किये जा रहे लाडली लक्ष्मी उत्सव के तहत लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के लिये विभिन्न कार्यक्रम गत दो मई से लगातार आयोजित हो रहे है। एक ओर जहां उनके सम्मान के कार्यक्रम हो रहे है, वहीं दूसरी और देश-भक्ति का जोश और जुनून जागृत करने के लिये उन्हें देश की सुरक्षा मे लगे प्रहरियों की गतिविधियों तथा उनसे रू-ब-रू होने के लिये शासकीय खर्च पर देश सीमा वाघा बार्डर भी भेजा गया। ज्ञात हो कि उमरिया जिले से चार बालिकाओं को माँ तुझे प्रणाम योजना के तहत चयनित कर देश की सीमा वाघा बार्डर सहित अन्य ऐहतिहासिक महत्व के स्थानों के भ्रमण पर शासकीय खर्च पर भेजा गया। इन बालिकाओं में लाडली आरती पासी माता मालती पासी पिता लक्ष्मण पासी 16 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 उमरिया, पूजा पासी माता द्रोपती पासी पिता संतोष पासी16 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 उमरिया, परी अग्रवाल माता मीरा अग्रवाल पिता प्रकाश अग्रवाल 15 वर्ष तथा शिवांजलि माता ममता तिवारी पिता प्रमोद तिवारी 16 दोनो निवासी करकेली का चयन बाघा बॉर्डर घूमने के लिए हुआ था। ये बालिकाएं लाडली लक्ष्मी बालिकाएं शामिल थी। ये बालिकाएं गत 30 अप्रैल को उमरिया से भोपाल के लिए रवाना हुई थी जहां से 2 मई को भोपाल से वाघा बार्डर के लिये रवाना हुई, यह बालिकाएं 8 मई को वापस उमरिया पहुंची। इन बालिकाओं को वाघा- हुसैनीवाला बार्डर सहित जलियावाला बाग, अमृतसर सहित अन्य प्रमुख स्थानों को भ्रमण कराया गया। उक्त भ्रमण से सभी बालिकाएं बेहद खुश थी। उमरिया पहुंचने के बाद महिला एवं बाल विकास विभगा द्वारा इन चारों लाड़लियों को उनके घर तक छोड़ा गया।

कलेक्टर्स कान्फ्रेंस एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 11 मई को
उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की अध्यक्षता मे 11 मई 2022 को प्रात: 11 बजे से पूर्वान्ह कलेक्टर कान्फ्रेंस एवं विकास कार्यों की संयुक्त संभागीय समीक्षा बैठक कमिश्नर कार्यालय के सभागार मे आयोजित की गई है। बैठक मे कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा द्वारा राजस्व कार्य जैसे सीमाकंन, नामांतरण, बंटवारा, धारणाधिकार, लोक सेवा गांरटी कानून व्यवस्था की समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन, जंगली हाथियों के संबंध में, आरसीएमएस अंतर्गत न्यायालयीन प्रकरणों सहित अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसी प्रकार विकास कार्यों जैसे-अमृत सरोवर, पुष्कर धरोहर योजना, जनाभिषेक अभियान, मनरेगा, स्व्च्छ भारत मिशन, फुटबाल क्रांति सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जोन शहडोल, मुख्य वन संरक्षक वृत्त शहडोल, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी उत्तर दक्षिण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य अभियंता म.प्र. पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं. लिमिटेड, अधीक्षक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। उपायुक्त राजस्व मिनिशा भगवती पाण्डेय ने जानकारी दी है कि संभागीय एवं नोडल अधिकारी अपने विभाग की संभागीय जानकारी का पीपीटी तैयार कर, हार्डकॉपी एवं साफ्टकॉपी में दिनांक-06-05-2022 को अनिवार्य रूप से इस कार्यालय के ईमेल पर उपलब्ध कराते हुये बैठक में जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश कमिश्नर ने दिए है।

मासिक सांकेतिक आंकड़ों की प्रविष्टि हेतु समीक्षा बैठक आज
उमरिया। राज्य योजना आयोग मध्यप्रदेश द्वारा चयनित उमरिया जिले के अकांक्षी विकासखण्ड मानपुर एवं पाली अंतर्गत ऑनलाईन सांकेतिक आंकड़ों की प्रविष्टि प्रत्येक माह की जा रही हैं। मार्च 2022 की डाटा प्रविष्टि किये जाने के पूर्व आंकड़ों की समीक्षा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार मे 9 मई को टीएल के बाद समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में सर्व संबंधित अधिकारियों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *