बाघ गणना हेतु मास्टर ट्रेनर्स तैयार
विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से लिया प्रशिक्षण, अब अपने-अपने विभागों मे देंगे ट्रेनिंग
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत जैव विविधता प्रशिक्षण केन्द्र ताला स्थित ईको सेंटर मे चल रहा अखिल भारतीय बाघ आंकलन 2022 से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया, क्षेत्रीय वनमण्डल दक्षिण शहडोल, अनूपपुर शहडोल व कटनी, क्षेत्रीय वनमण्डल एवं मप्र राज्य वन विकास निगम उमरिया परियोजना के चयनित अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ विंसेंट रहीम ने किया। इस दौरान वन्य प्राणी मुख्यालय से आए उप वन संरक्षक रजनीश सिंह, उप वनमण्डल अधिकारी ताला एवं धमोखर, भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून, विश्व प्राकृति निधि एवं मप्र राज्य वन अनुसंधान केन्द्र से आये मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे। प्रशिक्षण मे कुल 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बताया गया है कि दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत प्रत्येक इकाई से आए प्रशिक्षक अपने-अपने वनमण्डलों मे जाकर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अखिल भारतीय बाघ आंकलन का प्रशिक्षण देंगे। बाघ आंकलन की प्रक्रिया माह अक्टूबर 2021 से प्रारंभ कर दी जायेगी। संभावना है कि आगामी अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई 2022 को आंकलन के परिणामों की घोषणा की जा सकेगी।