बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र खितौली मे गुरूवार को बाघ के हमले एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि खितौली रेंज की डोभा बीट मे भगवान दीन अगरिया पिता विशंभर अगरिया 42 निवासी ग्राम रक्सा पर बाघ ने हमला कर दिया। इस घटना मे भगवान दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर खितौली परिक्षेत्राधिकारी स्वास्तिक जैन, सहायक परिक्षेत्राधिकारी गजराज सिंह, वनरक्षक आदि अमले के सांथ मौके पर पहुंचे और घायल को जिला चिकित्सालय उमरिया मे भर्ती कराया। प्रबंधन ने पीडि़त परिवार को एक हजार रूपए की त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है।
बाघ के हमले मे युवक घायल
Advertisements
Advertisements