काठमांडू। नेपाल के बागमती प्रांत में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक भारतीय समेत सात लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। जानकारी के अनुसार, काठमांडू से एक बस बीरगंज की ओर जा रही थी। जब वह गुरूवार को बागमती के मकवानपुर जिले के जुरीखेत के पास पहुंची। उसी दैरान एक तीव्र मोड पर वह असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में मरने वाले भारतीय नागरिक की पहचान बिहार के मोतिहारी निवासी २५ वर्षीय शरण नारायण शर्मा के रूप में हुई। हादसे में मरने वाले सात में से छह की पहचान कर ली गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, हादसे के दौरान छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक की मौत भीमफेडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हुई है।
बागमती प्रांत मे हादसे का शिकार हुई बस, एक भारतीय समेत सात की मौत
Advertisements
Advertisements