बाईक पर सवार हो अधिकारियों ने दिया मतदान का संदेश

बाईक पर सवार हो अधिकारियों ने दिया मतदान का संदेश
रैली मे शामिल हुए कलेक्टर, एसपी सहित कई आला अफसर 
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। विधानसभा चुनाव मे अधिकाधिक मतदान हेतु लोगों मे जागरूकता लाने शुक्रवार को कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्ध तथा पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के नेतृत्व मे एक बाईक रैली निकाली गई। नगर के जीएम कॉम्प्लेक्स से शुरू हुई इस बाईक रैली मे अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम पाली टीआर नाग, जीएम जोहिला क्षेत्र कैलाश चंद्र साहू, एपीएम जी श्यामला राव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, जिला समन्वयक एनआरएलएम, महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोले, नोडल अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री आरईएस, कंनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी फरहत जहां सहित अन्य जिला प्रमुख एवं खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्रों 89-बांधवगढ़ एवं 90-मानपुर मे मतदान 17 नवंबर को संपन्न होगा। इस दौरान शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। बाईक रैली का समापन रामलीला मैदान मे हुआ।
कलाकारों ने दिया संदेश
रामलीला मैंदान मे आयोजित कार्यक्रम मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने नगर के वरिष्ठ नागरिकों का फूल मालाओं से सम्मान किया एवं 17 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या मे मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर इण्डियन आईडल मे पहुंचने वाले जिले के गायक जीशान तथा उनकी पांच वर्षीय बेटी हूरिया फातिमा ने मतदान उत्सव जैसा, इसे मिलकर मनायेंगे, अपना कर्तव्य निभायेंगे, वोट डालने जायेंगे की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम मे बिजरहिया के लोक कलाकारों ने विभिन्न नृत्यो के माध्यम से मतदान की अपील की। समारोह मे उमावि नौरोजाबाद, वैष्णवी तथा सरस्वती स्कूल के बच्चों ने गीत, नाटक तथा डांस का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम मे कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत तथा जीएम ने वरिष्ठ मतदाताओं जसवंत सिंह, कंही लाल कोल, विक्रम सिंह, ददलानी सिंह, बेसनिहा बाई, कमली बाई को सम्मानित किया।
श्रमिकों को मतदान की सुविधा
इसी कड़ी मे क्षेत्र के ग्राम महुरा, विंध्या कालोनी हाट बाजार मे मेगा मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसे संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि शासन ने मतदान के लिए 17 नवंबर को संवैतनिक अवकाश घोषित किय है। जिन उपक्रमों मे 24 घंटे काम होता है वहां बारी बारी से दो घंटे का अवकाश मतदान के लिए प्रबंधन द्वारा दिया जायेगा। असंगठित क्षेत्र के विभिन्न दुकानों जैसे किराना, मेडिकल, कपड़े तथा अन्य प्रकार संस्थानो, क्रेशर व निर्माण क्षेत्र मे काम करने वालों श्रमिकों को भी यह सुविधा देना अनिवार्य है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *