बिजौरी मार्ग पर हुआ हादसा, चालक की तलाश मे जुटी पुलिस
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत तहसील मुख्यालय से बिजौरी मार्ग पर गत दिवस बाईक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला का नाम श्यामबाई पति सोनेलाल सिंह 37 निवासी ग्राम रिझौरा बताया गया है, जो कहीं जा रही थी। इसी दौरान बाईक क्रमांक एमपी 54 एमसी 7985 के चालक द्वारा लापरवाही से श्यामबाई को जोरदार टक्कर मार दी गई। इस हादसे मे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी बाईक सहित फरार हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बाईक की टक्कर से महिला की मौत
Advertisements
Advertisements