युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम हरदुआ मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि ओमकार पिता रामनारायण विश्वकर्मा 32 साल निवासी हरदुआ के साथ उसे के गांव के नत्थूलाल एवं मोहित विश्वकर्मा ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकियां दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बाइक की ठोकर से वृद्ध गंभीर
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत महानदी बैरियर के पास चंदिया मे बाइक की ठोकर लगने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामचन्द्र पिता भूरेलाल सोंनी 58 निवासी बिलासपुर किसी काम से ग्राम चंदिया जा रहा था, तभी अचानक बिना नंबर एचएफ डीलक्स मोटरसायकलचालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से वृद्ध को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम रहठा मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस राधा बाई पति रामपाल प्रधान 40 वर्ष निवासी ग्राम रहठा के सांथ स्थानीय निवासी नारायण पिता राम मिलन प्रधान ने मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।