बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने किया मुक्तिधाम का भूमि पूजन
बांधवभूमि, उमरिया
बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने गत दिवस नगर के वार्ड नंबर 3 रमपुरी मे नगर पालिका निधि से बनने वाले मुक्तिधाम का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, शंभूलाल खट्टर, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कोल, कपूरिया विश्वकर्मा, राहुल गौतम, गोलू खटीक, प्रमोद तोमर, पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, नगर पालिका उपयंत्री देवकुमार गुप्ता, नगर पालिका कर्मचारी जितेंद्र तिवारी, हरीश, प्रशांत, तरुण, अखिलेश तथा मुक्तिधाम निर्माण करने वाले संविदाकार विजय कोल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम मे 10 श्रमिको को मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के हितग्राहियो को कार्ड का वितरण किया गया।