उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का शुभारंभ कल 4 सितंबर से प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम कोविड-19 को ध्यान मे रखकर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बांधवगढ़ क्षेत्र संचालक विन्सेंट रहीम, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सपरिवार हाथी महोत्सव मे शामिल हुए। इस अवसर पर हाथियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस अवसर पर हाथियों को नहला कर उन्हे अनेको प्रकार के पकवान खिलाये गये। इस अवसर पर 15 हाथियों की तेल मालिश करते हुए उन्हें फल से लेकर सुन्दर व्यंजन खिलाये जायेगे। कोविड नियमों का पालन करते हुए 4 सितंबर 10 सितंबर तक कुल सात दिवस हाथियों की सेवा की जायेगी। इस दौरान सुबह से हाथियों को नहला कर तैल मालिस कर उन्हें रोटियां, नारियल, केले सहित गुड़ और विभिन्न प्रकार के व्यंजन खिलाये जायेगे। हाथियों से इस महोत्सव मे सात दिवस तक किसी भी प्रकार का काम नही लिया और गजराज आराम फरमायेंगें।
बांधवगढ़ मे हाथी महोत्सव का शुभारंभ
Advertisements
Advertisements