उमरिया। जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे कल से हांथी महोत्सव प्रारंभ हो गया। इस दौरान उद्यान के हाथियों को नहला कर उन्हे पसंदीदा पकवान खिलाये गये। सांथ ही उनकी मालिश और स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि किया गया। हांथी महोत्सव का शुभारंभ गत वर्ष हांथी के गुस्से का शिकार हो कर मृत महावत की पत्नि से कराया गया। बताया गया है कि महोत्सव मे पार्क के सभी 15 हांथी शामिल हैं। यह आयोजन 27 सितंबर तक चलेगा। कोरोना वायरस को देखते हुए इस कार्यक्रम मे सीमित लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र संचालक विंसेन्ट रहीम, उप संचालक सिद्धार्थ गुप्ता, एसडीओ एके शुक्ला, धमोखर, पनपथा आदि परिक्षेत्र के रेंजर सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।