बारिश से खिले किसानो के चेहरे, बढ़ा तालाब, बांध और नदियों का जलस्तर
उमरिया। जिले मे बीते कुछ दिनो से हो रही बारिश ने किसानो के चेहरों पर रौनक ला दी है। तलाब, बांध और नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सांथ ही सिचाई के लिये बिजली पर निर्भरता कम हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक जिले मे औसत बारिश का आंकड़ा अब 777.6 पर जा पहुंचा है। सबसे ज्यादा वर्षा बांधवगढ़ तहसील मे 972.3 मिमी दर्ज की गई है। इस दौरान मानपुर मे 656 तथा पाली मे 704.4 एमएम बारिश हुई है। इस तरह जिले मे कुल 777.6 एमएम बारिश हुई है। गत वर्ष इसी अवधि मे बाधंवगढ मे 746.8, मानपुर मे 568.4 तथा पाली मे 498.9 एमएम औसत वर्षा दर्ज की गयी थी। बीते 24 घण्टे मे जिले मे 6.8 एमएम बारिश दर्ज की गयी है।