बांधवगढ़ मे कोलाहल पर लगेगी रोक
स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक मे लिये गये कई निर्णय
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बीएस अनिगेरी, उप संचालक लावित भारती एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्क मे पर्यटन हेतु स्थानीय गाइडों को प्राथमिकता दी जाएगी। सांथ ही उन्हे समुचित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। टाइगर रिजर्व क्षेत्र मे कोलाहल नियंत्रण अधिनियम एवं सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। कमिश्नर श्री शर्मा ने कहा कि बांधवगढ़ क्षेत्र में रहने वाले लोगों के कल्याण, वन्य प्राणियों और वन संपदा के संरक्षण एवं संवर्धन की जिम्मेदारी हम सब की है। इसके लिये सामंजस्य स्थापित कर कार्य करना होगा।
आदर्श बने बांधवगढ़
कमिश्नर राजीव सिंह ने कहा बांधवगढ़ को आदर्श और यहां के वातवरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने पर विचार होना चाहिए ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक अपनी स्मृतियों मे खूबसूरत यादें लेकर जांय। इस मौके पर उन्होने ताला ग्राम पंचायत क्षेत्र मे कचरा प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि ताला मे कचरा डिस्पोजल सिस्टम विकसित करने के अलावा प्लास्टिक वेस्ट और ग्लास वेस्ट का उचित प्रबंधन करें।
हाथियों को मुसीबत न माने
क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बीएस अग्निगेरी ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व द्वारा हाथियों के विचरण को लेकर विशेषज्ञों की कार्यशाला आयोजित की गई थी। कार्यशाला मिले उपयोगी सुझावों पर विचार किया जा रहा है। कमिश्नर शहडोल संभाग ने कहा कि हाथियों के दल को मुसीबत की तरह ना लें, बल्कि उन्हे मेहमानों की तरह देखें। उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर ने बताया कि रिजर्व क्षेत्र मे कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बांधवगढ़ क्षेत्र की पुरातात्विक धरोहरों को संरक्षित करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।