बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे रविवार को अज्ञात वाहनो की चहलकदमी ने एक बार पुन: प्रबंधन की कार्यप्रक्रिया पर सवालिया निशान लगा दिये हैं। बताया गया है कि 4 प्राइवेट वाहन बिना किसी अनुमति के गिरूहा नाला इलाके मे घंटों तक भ्रमण करते नजर आये। जबकि नेशनल पार्क क्षेत्र मे जंगल सफारी हेतु केवल पंजीकृत जिप्सी वाहन ही जा सकते हैं। अन्य कोई वाहन बिना विशेष अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकता। ऐसे मे वाहनो मे भी विभाग से संबंधित कर्मचारी या गाइड का होना अनिवार्य है। निजी वाहनो द्वारा नियमो का खुलेआम उल्लंघन करना दर्शाता है कि नेशनल पार्क मे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चली है।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के संवेदनशील क्षेत्र मे बिना अनुमति भ्रमण करते रहे निजी वाहन
Advertisements
Advertisements