बांधवगढ़ आये सैलानियों के पास कोराना निगेटिव सर्टीफिकेट होना अनिवार्य

बांधवगढ़ आये सैलानियों के पास कोराना निगेटिव सर्टीफिकेट होना अनिवार्य
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे आज से पर्यटन प्रारंभ होगा। जिला प्रशासन ने इसके लिये कड़ी गाइडलाईन जारी की है। जिसके तहत पार्क क्षेत्र के समस्त होटल और रिसोर्ट वहां कार्यरत कर्मचारियों के वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर ही खोले जा सकेंगे। इसके अलावा पार्क मे प्रवेश के समय ड्राईवर और गाईड को भी वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। जबकि सैलानियों के पास वेक्सीनेशन सर्टिफिकेशन या आरटीपीसीआर जांच मे निगेटिव रिपोर्ट सर्टिफिकेट उपलब्ध होना अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण बढऩे के बाद 26 अप्रेल को पार्क बंद कर दिया गया था। हलांकि पर्यटन15 जून तक जारी रहने की संभावना है, इसके बाद मानसून के कारण अमूमन पर्यटन कार्य बंद कर दिया जाता है।
प्रबंधन की बैठक जारी
पार्क मे पर्यटन शुरू करने को लेकर प्रंबंधन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस संबंध मे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ताला मे आयोजित की गई है। जिसमे जिला प्रशासन के अलावा अपनी ओर से भी गाईड लाईन जारी करने पर विचार किया जा रहा है। आशा है कि देर रात तक इस संबंध मे कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है।

 

Advertisements
Advertisements

4 thoughts on “बांधवगढ़ आये सैलानियों के पास कोराना निगेटिव सर्टीफिकेट होना अनिवार्य

  1. Many thanks for your personal marvelous publishing! I certainly loved looking through it, you’ll be a great writer.I will be sure to bookmark your blog site and will sooner or later come back in the future. I wish to persuade yourself to carry on your good posts, have a wonderful weekend!

  2. Simply just desire to say your post is as awesome. The clearness in your submit is actually nice and I am able to think you’re a professional on this topic. Nicely along with your permission let me to grab your RSS feed to maintain up-to-date with forthcoming submit. Many thanks 1,000,000 and make sure you keep it up the enjoyable perform. sasilu.se/map8.php telia och viasat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *