शहडोल/सोनू खान। ईद उल अजहा (बकरीद) का त्यौहार मनाने के बाद दूसरे दिन गुरुवार को अमराडंडी (अमलाई) निवासी कुछ बच्चे सोन नदी में निर्मित बांध में नहाने गए हुए थे। उसी दौरान 14 वर्षीय अनस सेल्फी लेने के प्रयास में पानी में डूब गया। गुरुवार शाम से ही पानी में डूबे बालक अनस की खोजबीन की गई लेकिन उसका शव 18 घंटे बाद शुक्रवार सुबह मिल सका।
जिले के अमलाई थाना अंतर्गत अमराडण्डी निवासी अनस उम्र 14 वर्ष गुरुवार को सोन नदी में ओरिएंट पेपर मिल द्वारा निर्मित किये गए बांध में अपने मित्रों के साथ घूमने गया था। इस दौरान कुछ बच्चे नहाने लगे और कुछ सेल्फी लेने लगे। अनस भी मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहा था कि तभी उसका पैर फिसला और वह पानी में जा समाया। घटना के बाद उसके दोस्तों द्वारा इस घटना के बारे में आस पास के लोगों को अवगत कराया गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को सूचित कर इस मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर चचाई व अमलाई के थाना प्रभारी एवं पुलिस अमला पहुंच गया। शहडोल व अनूपपुर के गोताखोरों द्वारा आखिरकार 18 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह अनस का शव बांध से ढूंढ लिया गया। मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जिस जगह पर यह घटना घटित हुई है वह शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित है।
Advertisements
Advertisements