बांध मे खेती करा रहे कर्मचारी, नहर मे जमा सिल्ट, गोवर्दे के किसानो को नहीं मिल रहा पानी
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र की चरणगंगा नदी पर बनाया गया बांध जिससे कभी हजारों एकड़ जमीन की सिचाई होती थी, आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। बांध से निकली नहर कचरे और सिल्ट से पट गई हैं, जिससे पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शासन द्वारा जल संसााधन विभाग को बांध व नहरों के रखरखाव हेतु लाखों रूपये प्रतिवर्ष आवंटित किये जाते हैं। लेकिन अधिकारी कागजों पर काम दिखा कर यह पूरी राशि हड़प कर जाते हैं। यही कारण है कि सालों से कभी भी नहर की सफाई नहीं की गई है। किसानो का कहना है कि कुछ साल पहले विभाग ने नहर का सीमेंटीकरण कराया था। जिसकी गुणवत्ता इतनी खराब थी कि दो-तीन महीनो मे ही पूरी कांक्रीट जमीन मे धंस गई। इस तरह लाखों रूपये व्यय होने के बाद भी इसका फायदा नहीं मिल सका। यह भी बताया गया है कि विभागीय कर्मचारी लोगों से पैसे लेकर बांध के अंदर खेती करवा रहे हैं। जिससे बांध का भराव क्षेत्र कम हो गया है, वहीं कैचमेंट एरिया भी प्रभावित हो रहा है। किसानो ने कलेक्टर से जलाशय के अंदर खेती कराने पर तत्काल प्रतिबंध लगाते हुए नहरों के सफाई कराने की मांग की है।