बांधवभूमि,उमरिया
शहर के विकटगंज मे एक महिला द्वारा हत्या के प्रयास मे अपनी सास पर पत्थर से जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक पीडि़त महिला का पुत्र सोनू कही चौकीदारी का काम करता है। देर रात खाना खाने के बाद काम पर चला गया था, इसी बीच बहु लक्ष्मी पति सोनू रैदास ने घर पर रखे किसी लोढा से अपनी सास जुगुन्ति बाई पति महादेव रैदास 65 सर पर मार दी। इस हादसे मे महिला लहूलुहान हो गई,घटना के बाद पास पड़ोस की मदद से पीडि़त महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है,जहां प्राथमिक उपचार कर जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया है। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंच पुलिस ने जरूरी कार्यवाही कर आरोपी बहु को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले मे कोतवाली पुलिस ने आरोपी बहु के विरुद्ध अपराध धारा 307 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना मे लिया है।
बहु ने सास पर किया पत्थर से जानलेवा हमला
Advertisements
Advertisements