बसों का हाल जानने निकला प्रशासन

अधिकारियों ने चेक किये दस्तावेज, जिले भर मे चला औचक अभियान
उमरिया। विगत दिनो प्रदेश के सीधी के पास हुई भीषण दुर्घटना के बाद प्रशासन ने जिले मे चल रही बसों की पड़ताल शुरू की है। इसी कड़ी मे कल जिला मुख्यालय सहित चंदिया, मानपुर, पाली आदि स्थानो पर कार्यवाही की गई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने स्थानीय बस स्टेण्ड पहुंच कर बसों की सघन चेकिंग की। इसी तरह चंदिया मे तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश महतेल ने तथा पाली मे एसडीएम नेहा सोनी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
यह की गई जांच
इस दौरान बस मालिक, नंबर, चालक का सत्यापन दस्तावेंजों के माध्यम से करने के सांथ ही चालक के लाइसेंस व उसका प्रकार, परमिट, स्टेज कैरेज, फि टनेस आदि की वैधता से लेकर किराया सूची यात्री टिकट, किराया दर आदि की जांच की गई। सांथ ही बसों मे दरवाजा, सीटिंग क्षमता, इमरजेंसी गेट तथा वाहन की सामान्य चेकिंग की गई।
यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि:कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्वयं भी बस स्टेण्ड पहुंच कर यात्री बसों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होने संचालकों और ड्राईवरों को यातायात तथा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्र्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इससे पहले कलेक्टर द्वारा नगरीय क्षेत्र के वार्डो का दौरा कर सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गड़बड़ी पर ठोंका जुर्माना
बिरसिंहपुर पाली मे राजस्व व पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए बस स्टेण्ड के समीप यात्री बसों की जांच की। इस दौरान नियमो का उल्लंघन पाये जाने पर संबंधितों पर जुर्माना भी ठोंका। जिस पर बस चालक व परिचालकों ने असंतोष व्यक्त किया। एसडीओपी डॉक्टर जितेंद्र सिंह जाट ने कहा कि यह कार्रवाई सुरक्षा की दृष्टि से की जा रही है। इस अवसर पर एसडीएम नेहा सोनी, एसडीओपी जितेंद्र सिंह, तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय, नगर निरीक्षक आरके धारिया तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *