बस से टकराई तवेरा, 11 की मौत

महराष्ट्र से घर लौट रहे थे मजदूर, परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम झल्लार मे हुआ दर्दनाक हादसा

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम झल्लार में रात करीब दो बजे बस और टवेरा कार की टक्कर होने से जीप में सवार ११ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में ५ पुरूष, ४ महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि झल्लार के पास खाली जा रही बस क्रमांक एमपी ४८ पी ०१९३ और टवेरा कार के बीच टक्कर हो गई। कार में सवार सभी लोग मजदूर हैं जो महाराष्ट्र के कलम्भा से अपने गांव लौट रहे थे। चार शवों को क्षतिग्रस्त कार के हिस्सों को काटकर बाहर निकाला गया है। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। साथ ही बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बस चालक यशवंत परते घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद बैतूल कलेक्टर और एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने जताया शोक
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को २-२ लाख और घायल के लिए ५०००० रूपये की राशि देने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी मृतकों के परिजनों को २-२ लाख तथा घायलों को रु.१०-१० हजार सहायता राशि देने का ऐलान किया है। घायलों का इलाज निशुल्क किया जाएगा। घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा – बैतूल जिले के झल्लार में भीषण सड़क दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ है। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर के जरिए पीडि़त परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं जाहिर कीं और सरकार व प्रशासन से उनकी हरसंभव मदद की अपील की।
कार के हिस्सों को काटकर बाहर निकाले गये शव
टक्कर इतनी तेज रफ्तार में हुई कि कार का अगला हिस्सा बस में धंसकर पिचक गया। इससे सामने की सीट पर बैठे दो लोगों के साथ चालक के शव को कार के हिस्सों को काटकर बाहर निकाला गया। बुलडोजर की मदद से पुलिस से कार को हटाया। बैतूल जिला मुख्यालय से करीब ३५ किमी दूर परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम झल्लार में बस और जीप की टक्कर में जान गंवाने वाले ११ लोग करीब २० दिन बाद अपने घर लौट रहे थे। महाराष्ट्र में मजदूरी करने के बाद वापस लौटते समय रास्ते में हादसे ने उनकी जान ले ली। जिस जीप में सवार होकर वो लौट रहे थे, उसके चालक को अचानक झपकी आई, जिसके कारण जीप अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से बस से टकरा गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *