बस पलटने से दबी 4 मांह की मासूम, मौत
मानपुर जनपद के कठार मे हुआ हादसा, दर्जन भर यात्री हुए घायल
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम कठार के पास हुए सड़क हादसे मे एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं करीब 12 यात्री घायल हो गये। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक एमपी 54 पी 0285 परिहार बस कल बिजौरी से पाली की ओर जा रही थी। इसी दौरान ग्राम कठार के पास बस अचानक अनियंत्रित हो कर खेत मे पलट गई। दुर्घटना मे 4 मांह की मासूम मोनिका पिता रज्जू बैगा फंस कर रह गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कई अन्य यात्री घायल हो गये। घटना के बाद घायलों को 108 की मदद से मानपुर व जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने इस मामले मे प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।