बल्कर छोड़ कर भागा दुष्कर्मी ड्राईवर

बल्कर छोड़ कर भागा दुष्कर्मी ड्राईवर
गैंगरेप मामले का एक आरोपी वर्धा महाराष्ट्र से गिरफ्तार, कार्यवाही जारी
उमरिया। जिले मे नाबालिग बच्ची से हुए बहुचर्चित गैंगरेप काण्ड के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक दुष्कर्मी पुलिस के हत्थे चढ़ते-चढ़ते रह गया। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल द्वारा गठित टीम ने आरोपी इतेन्द्र सिंह को महाराष्ट्र के वर्धा शहर मे जाकर धर दबोचा। वहीं दूसरी टीम ने मासूम को हवस का शिकार बनाने वाले ड्राईवर रोहित यादव को खोजते-खोजते उत्तरप्रदेश के झांसी जा पहुंची, परंतु आरोपी निवाड़ी के पास बल्कर छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। जिसे सीज कर दिया गया है। गौरतलब है कि सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना मे इस बल्कर का भी उपयोग हुआ था। इस मामले मे अब तक कुल 8 आरोपी हिरासत मे ले लिये गये हैं, शेष एक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
यह था मामला
बता दें कि शहर के सुभाषगंज इलाके की एक नाबालिग किशोरी के सांथ गत 11 जनवरी को शहर के मुख्य बाजार से बहला-फुसला कर ले जाने के बाद दो दिनो तक लगातार सामूहिक बलात्कार किया गया। इस दौरान उसे कई जगहों पर ले जाया गया। 13 तारीख को अपने परिजनो के पास पहुंचने और घटना की जानकारी देने के बाद पीडि़ता की ओर से सूचना थाना कोतवाली मे दर्ज कराई गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न टीमों का गठत किया गया। जिन्होने तत्काल ही 7 आरोंपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जिला प्रशासन ने अपराध को आश्रय देने वाले ढाबे और सब्जी की दुकानो के अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई।
डरी और सहमी हुई है पीडि़ता
बताया जाता है कि दरिंदगी की भयंकर घटना के कारण पीडि़ता की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह बेहद डरी और सहमी हुई है। एसपी श्री शाहवाल ने बताया है कि बच्ची को सामान्य स्थिति मे लाने के लिये महिला बाल विकास, वन स्टॉप सेंटर के अलावा निजी तथा एनजीओ के काऊंसलर्स की मदद ली जा रहा रही है। कल दिन भर काऊंसलिंग का क्रम चलता रहा, इस दौरान बच्ची कई बार असहज हुई।
त्वरित ट्रायल और कठोर सजा
पुलिस अब इस मामले की सूक्ष्म और ठोस विवेचना कर जल्द से जल्द ट्रायल शुरू कराने की कोशिशों मे जुट गई है ताकि आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जा सके। इसके लिये अनुविभागीय अधिकारी केके पाण्डेय की अगुवाई मे एसआईटी गठित की गई है। जिसमे एक टीआई तथा 3 एसआई शामिल हैं। इसके अलावा साक्ष्य जुटाने के लिये अलग-अलग टीम बनाई गई हैं। पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल ने बताया कि 2 मांह के पूर्व ही गैंगरेप काण्ड का चालान न्यायालय मे पेश कर दिया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *