बिलासपुर मंडल मे पेंशन अदालत का आयोजन 19 को
बांधवभूमि न्यूज
छत्तीसगढ
बिलासपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल मे आगामी 19 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा। विभाग ने उक्त सूचना जारी करते हुए बताया है कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम मे पेंशन से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। ऐसे सेवानिवृत कर्मचारी, जिनकी सेवानिवृत्ति के पश्चात मिलने वाला बकाया निपटान एवं पेंशन भुगतान संबंधी कार्यवाही लंबित है, वे वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सभाकक्ष बिलासपुर मे निर्धारित दिनांक व समय पर आ कर अदालत का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिये दो प्रतियों मे आवेदन पीएफ नंबर, सेवानिवृत्ति की तिथि, पीपीओ नंबर एवं पते के उल्लेख सहित दिनांक 11 दिसंबर 2024 तक या इसके पूर्व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (पेंशन अदालत) के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनो पर विचार नही किया जायेगा। पेंशन अदालत मे न्यायालय मे विचाराधीन, विवादास्पद, उत्तराधिकारी, नीतिगत तथा रेलवे बोर्ड मे लंबित मामलों को शामिल नही किया जायेगा।