ब्लास्ट से होता भूकंप का एहसास
एसईसीएल की कंचन खुली खदान मे माईङ्क्षनग से भयभीत घुलघुली विद्यालय के छात्र
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। जिले के करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल घुलघुली केे छात्र एसईसीएल की कंचनपुर खुली खदान मे हो रहे हैवी ब्लास्ट के कारण डर के साये मे पढ़ने को मजबूर है। बताया जाता है कि जब भी खदान मे ब्लास्टिंग होती है, पूरे इलाके मे भूकंप जैसे हालात महसूस होते हैं। विद्यालय की छत से प्लास्टर टूट कर गिरने लगता है। इस दौरान अंदर मौजूद छात्र-छात्राओं को लगता है जैसी छत उन पर आकर गिर जायेगी। बताया जाता है कि घुलघुली हायर सेकंडरी विद्यालय के भवन मे 9 से 12वीं तक की कक्षायें संचालित हैं, वह हैवी ब्लास्टिंग के कारण काफी कमजोर हो गया है। सभी कमरों की छत से बारिश का पानी टपकता है। इसके अलावा बिल्डिंग मे चारों तरफ बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। ऊपर से ज्यादा उत्पादन के चक्कर मे एसईसीएल द्वारा करवाई जा रही भारी ब्लास्टिंग ने खतरा और भी बढा दिया है। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी विद्यालय मे बड़ी घटना हो सकती है। छात्रों ने बताया कि हायर सेकंडरी स्कूल मे कई समस्यायें हैं, जिन्हे लेकर शिक्षा विभाग कोई पहल नहीं कर रहा। स्कूल के कमरों मे बिजली व्यवस्था नहीं हैं। जिसके कारण बच्चों को भीषण गर्मी मे पढाई करनी पडती है। इतना ही नहीं विद्यालय प्रबंधन द्वारा शौचालयों मे ताला लगाने की वजह से छात्र-छात्राएं खुले मे शौच करने पर मजबूर हैं।