बलरामपुर मदरसे में 45 लाख रुपए का गबन

 पूर्व प्रबंधक समेत 6 लोगों पर केस दर्ज
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में मदरसो में व्याप्त भ्रष्टाचार के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। जिले के सबसे बड़े मदरसों में एक फजले रहमानियां, पचपेड़वा में लाखों रुपए गबन किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मदरसा फजले रहमानिया के पूर्व प्रबन्धक शब्बीर हसन खां समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूर्व प्रबन्धक के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का केस मदरसे के वर्तमान प्रबन्धक मोहम्मद अहमदुल कादरी के तहरीर पर पचपेड़वा थाने में दर्ज किया गया है। मदरसा फजले रहमानिया संस्था अंजुमन नाशिरुल उलूम, पचपेड़वा द्वारा संचालित है। पुलिस को दी गई तहरीर में मदरसे के वर्तमान प्रबन्धक मोहम्मद अहमदुल कादरी ने पूर्व प्रबन्धक पर 43 लाख रुपए से अधिक धनराशि के गबन का आरोप लगाया है। आरोप है कि पूर्व प्रबन्धक शब्बीर हसन खां ने अपने कार्यकाल के दौरान संस्था की नियमावली के विरुद्ध एकल खाता संचालित करते हुए संस्था को प्राप्त हुई 43 लाख से अधिक की धनराशि हड़प ली है।आरोप है कि मोहम्मद शब्बीर हसन जब संस्था के प्रबन्धक बने थे, उस समय संस्था के खाते में 2,59,659 बाकी थे। वर्ष 2018-19 में संस्था को चन्दे, दान और इमदाद के रुप में 1691470 तथा वर्ष 2019-20 को चन्दा, दान और इमदाद के रूप में 2114742 रुपए प्राप्त हुए। दो वर्षो में कुल 4066141 रुपए संस्था को प्राप्त हुए। संस्था को चन्दा, दान और इमदाद से मिली समस्त धनराशि की प्राप्तियां संस्था में मौजूद है। आरोप है कि पूर्व प्रबन्धक शब्बीर हसन खां ने इस धनराशि को संस्था के खाते में जमा न करके हड़प लिया और संस्था के इलाहाबाद बैंक की खाता संख्या 50052230191 में कोई भी धनराशि जमा नहीं की। मदरसा फजले रहमानिया के प्रिंसिपल नूरुल हसन ने बताया कि पूर्व प्रबन्धक शब्बीर हसन ने विभिन्न तिथियों को खर्च के नाम पर संस्था से 3446994 रुपये लिए लेकिन खर्च का कोई विवरण, बिल या वाउचर संस्था को उपलब्ध नहीं कराया। मदरसा फजले रहमानियां के वर्तमान प्रबन्धक मोहम्मद अहमदुल कादरी ने जब इन खर्चो का ब्यौरा मांगना शुरू किया गया तो पूर्व प्रबन्धक ने धमकी देनी शुरू कर दी। पुलिस को दी तहरीर में वर्तमान प्रबन्धक ने आरोप लगाया कि 28 जनवरी 2021 को पूर्व प्रबन्धक शब्बीर हसन खां अपने दो पुत्रों और तीन अज्ञात लोगों के साथ मदरसे में पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान पूर्व प्रबन्धक ने मदरसे के कुछ महत्वपूर्ण कागजात फाड़ दिए और कुछ कागजात अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमंत कुठियाल ने बताया कि वर्तमान प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

4 thoughts on “बलरामपुर मदरसे में 45 लाख रुपए का गबन

  1. A lot of many thanks for your worthwhile endeavours on This page. Kate enjoys partaking in investigation and it’s really easy to realize why. I understand all concerning the dynamic medium you give critical secrets and techniques on this Net blog and along with foster participation from Many others on that content material moreover our daughter is always discovering a lot. Have a good time While using the remaining percentage of The brand new 12 months. You happen to be conducting an excellent job.

  2. Many thanks a bunch for sharing this with all of us you actually know very well what you’re referring to! Bookmarked. Kindly also visit my Web-site =). We could have a website link exchange agreement amongst us!

  3. I’m not positive in which you’re acquiring your information, but terrific topic. I wants to spend a while Discovering a lot more or comprehension far more. Many thanks for exceptional information and facts I used to be seeking this info for my mission

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *