बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम कछरवार के पास गत दिवस स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा एक वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया। जानकारी के मुताबिक वाहन क्रमांक एमपी 18 बी 0743 कछरवार तथा खेरवा गांव के बच्चों को उमरिया से लेकर जा रहा था, तभी पॉलीटेकनिक कालेज पास यह हादसा हो गया। इस घटना मे कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। मामले की जानकारी के बाद सिविल चौकी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर बच्चों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की।