बरबसपुर मॉडल स्कूल पहुंचा भालू

बरबसपुर मॉडल स्कूल पहुंचा भालू
वन्यजीव की चहलकदमी देख डरे इलाके के लोग, छुट्टी के कारण टला हादसा
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली
जनपद क्षेत्र के अंतर्गत बरबसपुर स्थित मॉडल स्कूल मे गत दिवस जंगली भालू का मूवमेंट देखा गया है। हलांकि जिस वक्त यह वन्य जीव स्कूल प्रांगण मे चहलकदमी कर रहा था, उस समय छुट्टियों की वजह से वहां कोई भी मौजूद नहीं था। समझा जाता है कि भालू पास के जंगल से भटकता हुआ यहां पहुंच गया था। इस घटना से लोगों मे काफी दहशत बनी हुई है। बताया गया है कि भालू काफी समय से इस इलाके मे सक्रिय है।
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
इस बीच ग्रामीणों ने स्कूल के पास घूम रहे भालू का वीडियो बना लिया। जानकारों का मानना है कि यह वीडियो लगभग 3 से 4 दिन पुराना है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह जब वे स्कूल के सामने से गुजर रहे थे तब उन्होंने भालू को स्कूल परिसर मे घूमते हुए देखा और उसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो इसलिए भी बनाया गया ताकि वन विभाग के लोगों को यकीन दिलाया जा सके कि ग्रामीण झूठ नहीं बोल रहे हैं। दरअसल वन विभाग के लोग ग्रामीणों की बात पर भरोसा नहीं करते और उसे महत्व नहीं देते, जिसकी वजह से इस तरह के प्रमाण ग्रामीणों को देना पड़ता है।
कर चुका है हमला
इस क्षेत्र मे पिछले 1 महीने से भालू सक्रिय है जिसने कई लोगों पर हमला भी किया है। भालू के हमले मे एक युवक की मौत भी हो चुकी है, जबकि दो तीन लोग घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग के लोगों से शिकायत की है कि भालू को यहां से दूर किया जाए लेकिन अभी तक भालू को यहां से हटाया नहीं जा सका है। यही कारण है कि भालू कभी भी घूमता हुआ सड़क पर आ जाता है और स्कूल परिसर तक पहुंच जाता है। यह तो अच्छी बात थी कि यह समय भालू स्कूल प्रांगण मे पहुंचा उस समय स्कूल बंद थे और बच्चे स्कूल नहीं पहुंच रहे थे, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
लगा हुआ है जंगल
बरबसपुर क्षेत्र पाली रेंज के जंगल से लगा हुआ है। दूर तक फैले जंगल मे तरह-तरह के वन्य प्राणी विचरण करते हैं। आसपास के जंगल मे खूंखार तेंदुआ और बाघ भी हैं, लेकिन यह जानवर जंगल के अंदर रहते हैं। जंगल के बाहर रहवासी क्षेत्र मे कभी-कभी कोई जानवर दिख जाता है लेकिन यह भालू पिछले लगभग 1 महीने से बार-बार दिखाई पड़ रहा है। जिससे लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि जंगल से बार-बार बाहर आने वाले भालू को दूर तक पहुंचा दिया जाए अन्यथा वह किसी और पर भी हमला कर सकता है।
वन्य प्राणी खतरे मे
भालू विचरण करता हुआ रहवासी क्षेत्र मे आ गया है जिससे उस पर भी जीवन का संकट उत्पन्न हो सकता है। आत्म रक्षा के लिए ग्रामीण भालू को मार सकते हैं। इस बात को वन विभाग को ध्यान मे रखना चाहिए। पहले भी कई बार इस तरह की हादसे हो चुके हैं, जब ग्रामीणों ने करंट से अथवा जहर खिलाकर वन्य प्राणियों का शिकार किया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *